उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मंडी ज़िले के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में भारी वर्षा व बाढ़ से प्रभावित कुल 70 योजनाओं में से 48 योजनाओं को आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है। शेष योजनाओं की बहाली भी युद्धस्तर पर की जा रही है ताकि स्थानीय लोगों को जल्दी राहत प्रदान की जा सके।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि धर्मपुर क्षेत्र आपदा से गंभीर रूप से प्रभावित हुआ था, लेकिन कठिन परिस्थितियों के बावजूद जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों ने निरंतर बहाली कार्य कर स्थानीय लोगों को राहत पहुंचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने विभागीय कर्मचारियों की प्रतिबद्धता और मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से ही अब तक कई योजनाएं कार्यशील हो पाई हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र सहित सभी प्रभावित क्षेत्रों में बहाली कार्य प्राथमिकता से कर रही है और शीघ्र ही सभी मूलभूत सुविधाएं बहाल कर दी जाएंगी।