दर्दनाक सड़क हादसा: रैली में जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की युवा संकल्प रैली में जा रहे पांगी के एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक की पहचान शाम सिंह उर्फ बिट्टू निवासी करयूनी पांगी के रूप में हुई है। हादसा लाहौल-स्पीति के सिस्सू नामक स्थान पर पेश आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को पांगी घाटी से एचआरटीसी की 2 बसें मंडी रैली के लिए रवाना हुईं थीं, जिसमें एक बस बीच रास्ते में खराब होने के के कारण उसे वापस भेज दिया गया। वहीं उस बस के सभी यात्रियों को दूसरी बस में बिठाकर मंडी के लिए रवाना किया गया। शाम करीब 9 बजे जब यह काफिला जब सिस्सू नामक स्थान पर पहुंचा तो रात्रि भोजन के लिए बस को रुकवाया गया।

उसी दौरान शाम सिंह जब सड़क पार कर रहा था तो सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय दुकानदार ने 108 एंबुलैंस के माध्यम से युवक को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की लेकिन युवक की बीच रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस थाना केलांग में हादसे की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर युवक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

एसजेवीएन लिमिटेड द्वारा आयोजित राजभाषा संगोष्‍ठी कीअध्यक्षता श्रीमती गीता कपूर, निदेशक(कार्मिक) एसजेवीएन द्वारा की गयी

Spaka Newsशिमला 24.09.2022 एसजेवीएन लिमिटेड द्वारा हिन्‍दी पखवाड़े के दौरान राजभाषा संगोष्‍ठी का आयोजन होटल हॉली-डे-होम, शिमला के सभागार में आयोजित किया गया।  इस राजभाषा संगोष्‍ठी की अध्‍यक्षता मुख्‍य अतिथि के रुप में श्रीमती गीता कपूर, निदेशक(कार्मिक) एसजेवीएन ने की । इस अवसर पर  नराकास (कार्यालय-2) शिमला के विभागध्‍यक्ष/प्रतिनिधि तथा एसजेवीएन के अनेक वरिष्‍ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।  इस अवसर पर विद्युत मंत्रालय की हिन्‍दी सलाहकार समिति के […]

You May Like