एसजेवीएन ने 90 मेगावाट ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना को सफलतापूर्वक कमीशन किया

Avatar photo Spaka News
Spaka News

भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अधीन एक मिनी रत्न अनुसूची ‘ए’ सीपीएसयू एसजेवीएन
लिमिटेड ने अपनी 90 मेगावाट ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना को आज सफलतापूर्वक कमीशन कर
दिया है। इस परियोजना का निष्पादन एसजेवीएन की पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्‍थ कंपनी ग्रीन एनर्जी
लिमिटेड (एसजीईएल) द्वारा किया गया है। परियोजना के कमीशन होने पर एसजेवीएन की कुल स्थापित
क्षमता बढ़कर 2466.50 मेगावाट हो गई है।
90 मेगावाट ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में अवस्थित
ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पार्क में स्थित है। यह पार्क भारत का सबसे बड़ा सोलर पार्क है। यह परियोजना
मध्य एवं उत्तर भारत की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर परियोजनाओं में से एक है। परियोजना के कमीशन
होने के साथ ही कंपनी ने फ्लोटिंग सोलर पावर सेगमेंट में प्रवेश कर लिया है।

परियोजना को 646.20 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है और इससे प्रथम वर्ष में
196.5 मिलियन यूनिट विदयुत उतपादन होने की उम्‍मीद है। 25 वर्षों की अवधि में अनुमानित संचयी
विदयुत उत्पादन 4629.3 मिलियन यूनिट होगा। इस परियोजना से एसजेवीएन के राजस्व में 64 करोड़
रुपए की वृद्धि होगी। कमीशन होने पर यह परियोजना 2.3 लाख टन कार्बन उत्सर्जन को कम करेगी और
वर्ष 2070 तक भारत सरकार के शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन मिशन में महत्वपूर्ण योगदान देगी। यह
परियोजना जल वाष्पीकरण को कम करके जल संरक्षण में भी सहायक होगी।

इस परियोजना को बिल्ड ओन एंड ऑपरेट के आधार पर प्रतिस्पर्धी टैरिफ बोली के माध्यम से
3.26 रुपए प्रति यूनिट की दर पर हासिल किया गया है। बोली को आरईडब्‍ल्‍यूए अल्ट्रा मेगा सोलर
लिमिटेड (आरयूएमएसएल) द्वारा आयोजित किया गया था। एसजीईएल और आरयूएमएसएल एवं
एमपीपीएमसीएल के मध्‍य 25 वर्षों की अवधि के लिए विदयुत खरीद करार किया गया है।
वर्तमान में, एसजेवीएन का कुल परियोजना पोर्टफोलियो 56802.40 मेगावाट है और कंपनी
जलविद्युत, पंप स्टोरेज, थर्मल और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में परियोजनाओं का निष्पादन कर रही है।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 09 अगस्त 2024, Aaj Ka Rashifal 09 August 2024 : लक्ष्मी जी की कृपा से इन राशि वालों को मिलेगी सफलता, जानें कैसा बीतेगा जातकों के लिए आज का दिन …

Spaka Newsराशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। राशिफल एक प्रकार का ज्योतिषीय विश्लेषण होता है जिसमें एक व्यक्ति के जन्म की तिथि, समय और स्थान के आधार पर उनके भविष्यफल का विवरण प्रदान किया जाता है। यह विश्लेषण व्यक्ति की राशि के आधार […]

You May Like