शिमला के टूटीकंडी में ट्रक ने कुचला होमगार्ड जवान, मौके पर मौत, ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

नए साल से पहले राजधानी शिमला में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क क्रॉस कर रहे होमगार्ड के जवान को कुचल दिया। जवान की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना शिमला के टूटीकंडी बस स्टैंड के पास हुई।

फागली का रहने वाला है मृतक
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक होमगार्ड के जवान की पहचान दीपक कुमार के तौर पर हुई है। वह शिमला के फागली का रहने वाला था। दीपक बालूगंज से ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था। इसी बीच टूटीकंडी में तेज रफ्तार ट्रक (HP62-D0498) ने उसका सिर कुचल दिया। पुलिस ने कार्रवाई करके आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

बालूगंज थाना में मामला दर्ज
ASP शिमला सुनील नेगी ने पुष्टि करते हुए कहा कि इस हादसे को लेकर बालूगंज थाना में IPC की धारा 279 व 304ए के FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद आज परिजनों को सौंपा जाएगा। उनका कहना है कि मामले छानबीन की जा रही हैं।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री का मनाली पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया

Spaka Newsमुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आज मनाली पहुंचने पर कुल्लू जिले के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए सासे हेलीपैड से मनाली सर्किट हाउस तक भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए।सासे हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का […]

You May Like