हिमाचल हाईकोर्ट  को बम से उड़ाने की धमकी, KNR समूह के नाम से मिला था ईमेल

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस धमकी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया और डॉग स्क्वायड और बम स्कवाड के दस्ते ने पूरे भवन में जांच पड़ताल शुरू की
जानकारी के अनुसार 17 जून को हिमाचल उच्च न्यायालय को केएनआर समूह के नाम से ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें हाईकोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इस मेल में कोर्ट के परिसर में बम होने की बात कही थी। बताया जा रहा है कि इस मेल को डार्क वेब के जरिए हाईकोर्ट के कई अधिकारियों को भेजा गया था। धमकी भरी मेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के साथ राज्य पुलिस अलर्ट हो गई है  और डॉग स्क्वायड और बम स्कवाड के दस्ते ने पूरे भवन में जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी समेत जिला पुलिस के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (होम) ओंकार शर्मा ने कहा कि हाईकोर्ट को ईमेल के माध्यम से धमकी आई थी। पता चला है कि यह धमकी हिमाचल हाईकोर्ट को ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों में भी आई थी। इसके चलते मंगलवार को हाईकोर्ट में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया था। इसमें हाईकोर्ट के न्यायाधीश, वकीलों और कर्मचारियों को बचाव के तरीके बताए गए।


Spaka News
Next Post

ओटीपी के माध्यम से राशन वितरण के लिए 30 जून तक चलेगा ट्रायल रन

Spaka Newsनिदेशक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राम कुमार गौतम ने बताया कि प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं को ओटीपी के माध्यम से राशन वितरित करने के लिए 20 जून से 30 जून, 2024 तक ट्रायल रन करवाएगी। इसके अंतर्गत उचित मूल्य दुकानधारकों द्वारा राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों में से […]

You May Like