SBI में 8283 पदों पर शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया, हिमाचल में भरे जाएंगे इतने पद

Avatar photo Spaka News
Spaka News

बहुत से युवा बैंक में नौकरी के लिए तैयारियां करते है। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो ये खबर काम की है। भारतीय स्टेट बैंक ( state Bank of India) क्लेरिकल कैडर में जूनियर एसोशिएट्स के 8 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए एसबीआई की ओर से अधिसूचना ( Notification) भी जारी की गई है और आवेदन प्रक्रिया 17 नवंबर 2023 से शुरू हो गई है। अगर आप भी एसबीआई क्लर्क भर्ती अधिसूचना में निर्धारित योग्यता मानदंडों को पूरा करते हैं तो जल्द अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जिसके लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in के करियर सेक्शन में लिंकएक्टिव है। लास्ट डेटः आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 दिसंबर है और आप को 750 रुपये शुल्क अदा करना होगा।

कब और कैसे कर सकते हैं आवेदन

इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है।

एसबीआई में किस कैडर में होगी भर्ती

भारतीय स्टेट बैंक में क्लर्क कैडर में जूनियर एसोसिएटस (कस्टमर स्पोर्ट एंड सेल्स) के पदों पर भर्ती होगी।

किस आयु वर्ग के युवा कर सकेंगे आवेदन

भारतीय स्टेट बैंक के इन पदों के लिए 20 से 28 साल के युवा आवेदन कर सकेंगे। आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। 

हिमाचल में कहां और कब होगी परीक्षा

हिमाचल में इन पदों पर भर्ती के लिए बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। जबकि प्रारंभिक परीक्षा जनवरी 2024 में प्रस्तावित है।

कितना होगा आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को 750 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, डीईएसएम के लिए परीक्षा शुल्क में छूट प्रदान की गई है।

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्न्नात्तक या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। एकीकृत दोहरी डिग्री आईडीडी प्रामणपत्र रखने वाले अभ्यर्थियो को यह सुनिश्चित करना होगा कि आईडीडी उत्तीर्ण करने की तिथि 31 दिसंबर 2023 या उससे पहले हो।


Spaka News
Next Post

जाइका की नर्सरी से हिमाचल में हरियाली की पाठशाला

Spaka News-चिलगोजा, छरमा, तोष समेत 55 से अधिक प्रजातियों के पौधे किए तैयार-66 रेंज और 6 फोरेस्ट सर्कल पर तैयार हो रहे 55 से अधिक पेड़ों की प्रजातियों के पौधे-80 लाख पौधे तैयार करने की क्षमता, 44 लाख पौधे नर्सरियों में हैं उपलब्धशिमला। जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जाइका) की नर्सरी से […]

You May Like