कृषि उपकरणों पर अनुदान के लिए मिलेगी ऑनलाईन आवेदन की सुविधा

Avatar photo Spaka News
Spaka News

कृषि विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि हिमाचल कृषि अभियांत्रिकी उप-मिशन के अंतर्गत किसानों को प्रदान किए जाने वाले कृषि उपकरण अनुदान के लिए किसान विभाग के डी.बी.टी. पोर्टल ‘‘ंहतप.उंबीपदमतलण्दपबण्पदष् के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अभी जिन किसानों को ट्रैक्टर, पावर वीडर या पावर टिल्लर लेने हों, वे पोर्टल के माध्यम से अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह पोर्टल पूर्ण पारदर्शी तरीके से तथा पहले आओ-पहले पाओ के सिद्धांत पर कार्य करता है। उन्होंने बताया कि यह पोर्टल 4 सितम्बर, 2023 की मध्यरात्रि से इस वर्ष के लिए सक्रिय हो जाएगा तथा सभी जरूरतमंद किसान इसके माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि कृषि यंत्र किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध होते हैं। उन्होंने आग्रह किया कि किसान केवल भारत सरकार से पंजीकृत फर्म/स्वीकृत मॉडल ही खरीदें, ताकि बाद में उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।


Spaka News
Next Post

एसजेवीएन के विद्युत स्टेशनों ने विद्युत उत्पादन में नए रिकॉर्ड स्‍थापित किए

Spaka Newsश्री नन्‍द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने बताया कि एसजेवीएन के विद्युत स्टेशनों ने ऊर्जा उत्पादन में नएमानक स्थापित किए हैं। अगस्त 2023 में सभी विद्युत स्टेशनों से 1590 मिलियन यूनिट का सर्वकालिक उच्चतम मासिक विद्युत उत्पादन दर्ज किया गया है। विद्युत उत्पादन में यह गत […]

You May Like