नगर परिषद के पूर्व पार्षद कपिल गर्ग (मोंटी) की कार (HP18C-0042) पर कालाअंब बस स्टॉप पर हमला होने की सूचना मिली है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक जैसे ही कपिल गर्ग की क्रेटा कार कालाअंब (kala amb) बस स्टॉप (Bus Stop) पर रुकी। इसी बीच पीछे से आ रहे वाहन में सवार अज्ञात लोगों द्वारा कार से तोड़फोड़ शुरू कर दी गई। आशंका जाहिर की जा रही है कि हमलावर मोंटी गर्ग की कार का पीछा कर रहे थे।
बता दें कि मोंटी गर्ग मौजूदा विधायक अजय सोलंकी (MLA Ajay Solanki) के करीबी सिपहसालार (warlord) के साथ-साथ कारोबारी है, गर्ग की पत्नी इस समय नगर परिषद की कांग्रेस पार्षद भी है। आरोप ये भी है कि कार से नकदी लूटने की भी मंशा थी। मोंटी गर्ग ने पुलिस को सौंपी शिकायत में 10 लाख की लूट होने का भी आरोप लगाया है।घटना रविवार शाम 5:30 बजे के आस-पास की बताई गई है। जानकारी यह भी मिली है कि वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर बैरियर क्रॉस (Barrier Cross) करने के बाद हरियाणा (Haryana) में दाखिल हो गए। आरोप यह भी है कि हमलावरों ने कार से 10 लाख की नकदी को भी चोरी किया है। घटना की सूचना मिलते ही कालाअंब थाना में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता एकत्रित होना शुरू हो गए।
पुलिस ने तुरंत ही बैरियर (Barrier) के आस-पास की सीसी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। साथ ही हरियाणा (Haryana police) पुलिस के साथ भी संपर्क साधा हुआ है, ताकि अज्ञात हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। जानकारी के मुताबिक वारदात के समय कार में कपिल गर्ग के साथ भारत टेंट हाउस के रोहित गोयल भी मौजूद थे।
शुरुआती जांच के बाद कालाअंब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस ने जांच तेज कर दी है। साथ ही हमलावरों की तलाश में टीमों को पडोसी राज्य हरियाणा भेज दिया गया है। लेकिन वारदात को कांग्रेस के भीतरी टकराव से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। उधर, बताया जा रहा है कि पुलिस के शीर्ष अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है। थाना प्रभारी ने संपर्क करने पर केवल इतना बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 382, 147, 149, 506 व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।