हिमाचल प्रदेश की बेटी शिमला जिला के रामपुर बुशहर उपमंडल के ननखड़ी क्षेत्र के अंतर्गत पनेल गांव से संबंध रखने वाली बॉक्सर मोनिका नेगी ने कनाडा में आयोजित हुई पुलिस बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। मोनिका नेगी वर्तमान में आईटीबीपी में सेवारत है और चंडीगढ़ में सेवाए दे रही है।
प्रतिभाशाली मोनिका नेगी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर रामपुर क्षेत्र के लोगो में उत्साह का माहौल है । मोनिका नेगी ने रामपुर कन्या विद्यालय से जमा दो व रामपुर महाविद्यालय से कालेज की पढ़ाई पूर्ण की। मोनिका का 2020 में आईटीबीपी में चयन हुआ। ,उन्होंने अपने असाधारण प्रदर्शन से अपने परिजनों सहित देश प्रदेश व अपने रामपुर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
मोनिका के पिता मोहन सिंह ने बताया कि शुरू में मोनिका एक आम छात्रा की तरह थी जैसे ही रामपुर कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने गई वहां पर शारीरिक शिक्षक मैं उनके उनकी प्रतिभा को पहचान पहचाना और बॉक्सिंग के लिए प्रेरित किया उसके बाद मोनिका ने मुड़ कर पीछे नहीं देखा और आगे बढ़ती रहे मोनिका के पिता मोहन सिंह एक बागवान है उन्हें बेटी की उपलब्धि पर काफी खुशी है।