कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर पहाड़ से गिरे पत्थर, बाल-बाल बची कार….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह दत्यार के समीप पहाड़ी से अचानक पत्थर सड़क पर आ गिरे। इस दौरान दूसरी लेन से कालका की तरफ जा रही गाड़ी बाल-बाल बच गई। गनीमत यह रही कि कार के सामने पत्थर को आता देख चालक ने ब्रेक लगा दी।

वहीं इससे पहले गुजरी गाड़ी रफ्तार से आगे निकल गई। जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस घटना के बाद हाईवे पर एक तरफ का यातायात बाधित हो गया है केवल दूसरी तरफ से वाहनों की आवाजाही की जा रही है। वहीं प्रशासन ने हाईवे को खोलने का काम शुरू कर दिया है और शीघ्र ही यातायात को सुचारु किया जायेगा। इससे लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।


Spaka News
Next Post

बेटी को पीटने का अफसोस हुआ तो महिला ने खा लिया जहर ..............

Spaka Newsबिलासपुर : मां की ममता ना जाने किस रूप में अपने बच्चों के प्रति व्यक्त होती है, इसकी कोई व्यक्ति कल्पना नहीं कर सकता है। मां ही है जो अपने बच्चों की बेहतरी के लिए पल-पल किरदार बदलती है। फिर चाहे गुस्से में बच्चे को फटकारना हो या दुलारना […]

You May Like