कनाडा में बैरिस्टर बनी हिमाचल की बेटी, किंग्स बेंच में करेगी वकालत

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हिमाचल की बेटियां हर क्षेत्र में अपने प्रदेश का ही नहीं बल्कि देश का भी नाम रोशन कर रही हैं। यह प्रदेश की बेटियां हर फिल्ड में अपनी कामयाबी के झंडे गाड़ रही हैं और नित्त नई सफलता की सीढ़ी चढ़ रही हैं। ऐसी ही एक हिमाचल बेटी ने विदेश में अपनी काबलियत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।

हिमाचल की बेटी कनाडा में बनी बैरिस्टर

हिमाचल की बेटी ने कनाडा में बैरिस्टर बन गई है। इस बेटी का नाम हरमन गांगटा है। जो कि हिमाचल के शिमला जिला के कोटखाई की रहने वाली है। बैरिस्टर बनने पर अब हरमन गांगटा कनाडा के अल्बर्टा में किंग्स बेंच में बकालत करेगी। हरमन गांगटा की इस उपलब्धि से उसके परिवार में खुशी की लहर है।

हरमन के पति कनाडा में हैं शैफ

बता दें कि हरमन गांगटा के पति विमल गांगटा कनाडा में एक शैफ हैं। उनका अल्बर्टा में अपना खुद का रेस्तरां है। पत्नी की इस उपलब्धि से वह खासे खुश हैं। बता दें कि हरमन गांगटा कोटखाई के टहटोली की रहने वाली है। जैसे ही हरमन गांगटा के बैरिस्टर बनने की खबर उसके गांव में पहुंची, तो पूरे गांव में खुशी का माहौल बन गया। परिजनों को लगातार बधाई संदेश आने लग गए। 

2019 में पति के साथ गई थी कनाडा

बताया जा रहा है कि हरमन गांगटा 2019 में अपने पति के साथ कनाडा गई थी। इससे पहले वह पंजाब हरियाणा के न्यायालयों में छह साल तक बतौर वकील कार्य कर रही थी। हरमन गांगटा ने कनाडा में जाने के बाद एक बार फिर से कानून की पढ़ाई की। 

कनाडा में एक बार फिर की कानूनी पढ़ाई

वर्ष 2022 में हरमन गांगटा की कनाडा में कानून की पढ़ाई पूरी हुई, उसके बाद उसने वहां पर प्रैक्टिस शुरू कर दी। 27 जून को हरमन कनाडा के अल्बर्टा में कोर्ट आफ किंग्स बेंच में बैरिस्टर बनीं। हरमन के परिजनों की मानें तो हरमन बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार थी। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल प्रदेश में भूकम्प के झटके, सांगला रहा भूकंप का केंद्र, 3.6 रही तीव्रता

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके लगे हैं। जनजातीय जिला किन्नौर में आज सुबह भूकंप के झटकों से जमीनी हिली। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक भूकंप के झटके सुबह करीब 10:50 बजे कुछ सेकंड के लिए महसूस किए गए।       रिक्टर स्केल पर […]

You May Like