कांगड़ा के व्यक्ति की बद्दी में मौत,2 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर

Avatar photo Spaka News
Spaka News

बद्दी में कांगड़ा निवासी व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत होने का मामला सामने आया है। इस मामले में 2 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है और एसपी ने एसआईटी गठित कर दी है, जिसने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के साथी के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है, जिसमें उसने पैट्रोलिंग में तैनात पुलिस कर्मियों पर आरोप जड़ा है कि उन्होंने थप्पड़ मार दिया, जिससे गिरने के कारण उसके साथी की मौत हुई है। 

जानकारी के अनुसार पुलिस को दिए बयान में विपन कुमार निवासी गांव जोल तहसील जसवां जिला कांगड़ा ने बताया कि वह और उसका दोस्त रूप लाल पुत्र जगदीश राम निवासी ग्राम सोनेट तहसील जसवां जिला कांगड़ा स्कूटी पर कैलाश विहार से गैस प्लांट होते हुए बस स्टैंड की तरफ जा रहे थे तो गैस प्लांट के पास स्कूटी खराब हो गई। जब वे दोनों स्कूटी को लेकर पैदल मैकेनिक के पास जा रहे थे तो उस वक्त पुलिस पैट्रोलिंग की एक गाड़ी आई और उन्हें रोक लिया।

शिकायतकर्ता के अनुसार उन्हें बोलने का मौका भी नहीं दिया और थप्पड़ मार दिया, जिससे रूप लाल गिर गया और पुलिस कर्मी गाड़ी में सवार होकर चले गए। इसके बाद रूप सिंह को तुरंत निजी वाहन में अस्पताल लाया गया। यहां से डाॅक्टरों ने उसे सिविल अस्पताल बद्दी रैफर कर दिया, जहां पर चिकित्सक ने रूप लाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं एसपी बद्दी मोहित चावला ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर एसआईटी का गठन कर दिया है। 2 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। 


Spaka News
Next Post

चंबा के बनीखेत में पलटी आर्मी की गाड़ी, 21 वर्षीय युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने किया चक्का जाम

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शुक्रवार को चंबा पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग 154a बनीखेत के पास मेगजीन नामक स्थान पर हाईवे पर सेना का ट्रक पलट गया। सड़क पर जा रहे दो युवक ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो […]

You May Like