ऊना : थाना हरोली क्षेत्र के बढेड़ा गांव निवासी एक व्यक्ति पिछले 24 अप्रैल से लापता था। जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस को की थी। पुलिस और परिजनों उसकी काफी दिनों से तलाश कर रहे थे, लेकिन आज उसका शव पेड़ से लटका मिला।
मृतक की पहचान मोहन रावत (55 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, पेड़ से लटका शव मिलने की वजह से यह गुत्थी हत्या और आत्महत्या के बीच उलझ गई है। अब पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। बता दें कि आज एक शव पेड़ से लटका मिला।
मोहन करीब एक माह से लापता था, जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस को भी दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।अब पुलिस पता कर रही है कि मदन लाल ने आत्महत्या की है या फिर किसी ने उसे मौत के घाट उतारा है।
जानकारी के मुताबिक मोहन रावत निवासी बढेड़ा बीती 24 अप्रैल को अचानक घर से लापता हो गया।परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन मोहन का कोई पता नहीं चल पाया। ऐसे में परिजनों ने पुलिस को शिकायत की।
आज (बुधवार) सुबह बढेड़ा के ग्रामीण जंगल में लकड़ियां काटने गए, जहां उन्होंने पेड़ पर मोहन रावत का शव लटका हुआ देखा।ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम पंचायत प्रधान सहित परिजनों को दी।प्रधान की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया।
बताया जा रहा है मृतक मोहन रावत मानसिक रूप से कमजोर था और पैरालिसिस का भी मरीज था।डीएसपी हरोली मदन लाल ने बताया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।मदन लाल की हत्या हुई या आत्महत्या की है। सभी पहलुओं को लेकर पड़ताल की जा रही है।