मुख्यमंत्री ने युवा संसद प्रतियोगिता में विजेता आस्था शर्मा को सम्मानित किया

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता में विजेता रही आस्था शर्मा ने आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की।
मुख्यमंत्री ने आस्था शर्मा को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि राज्य की बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा के दम पर हिमाचल का नाम रौशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आस्था शर्मा की इस उपलब्धि से समस्त समाज और विशेष तौर पर युवा प्रेरित होंगे।
उन्होंने इस अवसर पर आस्था शर्मा को सम्मानित भी किया।
राजकीय महाविद्यालय संजौली की छात्रा आस्था शर्मा शिमला जिला के कोटगढ़ क्षेत्र के लोश्टा गांव से संबंध रखती हैं।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल तथा विधायक नीरज नय्यर भी उपस्थित थे।


Spaka News
Next Post

पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या, 5 युवक हिरासत में......

Spaka Newsहिमाचल के जिला कांगड़ा की ग्राम पंचायत कुठमां में युवक के मर्डर से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में राकेश कुमार, सोनू, सन्नी, राहुल, काला और बचितर को हिरासत में लिया है। […]

You May Like