शिमला के ठियोग में ओवर स्पीड के कारण हुआ हादसा; पुलिस जवानों ने पहुंचाया अस्पताल………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। । शिमला जिला के ठियोग में एक सड़क हादसा हुआ है। देर रात हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे का कारण वाहन की ओवर स्पीड बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को देर रात फोन पर सूचना मिली कि ठियोग के रहीघाट में एक बोलेरो ( एचपी52-बी-8104) खाई में गिर गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। गाड़ी में एक ही व्यक्ति सवार था। पुलिस ने उसे खाई से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया , यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव की पहचान सुरिंदर ठाकुर( 45) पुत्र भरत सिंह निवासी महोग , ठियोग के रूप में हुई है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह हादसा गाड़ी की तेज रफ्तार के चलते हुआ है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल में दर्दनाक हादसा: ब्यास नदी में दो व्यक्ति डूबे; NDRF कर रही तलाश..............

Spaka Newsहमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला में दो व्यक्तियों के ब्यास नदी में डूबने की सूचना है। यह दोनों व्यक्ति चंबा जिला के निवासी बताए जा रहे हैं। नदी में डूबने के बाद से दोनों लापता हैं। दोनों की तलाश की जा रही है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही […]

You May Like