हिमाचल:1 हफ्ते पहले लापता हुए व्यक्ति का गुम्मर में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस…………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ज्वालामुखी के घरहू गांव से एक हफ्ता पहले लापता व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार ज्वालामुखी पुलिस को गुम्मर पंचायत की स्थानीय प्रधान शिमला देवी ने सूचित किया कि उनके इलाके में स्थित पुली के नीचे एक व्यक्ति का शव मिला है। 

सूचना मिलते ही डीएसपी चंद्रपाल, एसएचओ ओम प्रकाश ठाकुर, एएसआई विपन व अन्य पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के बयान कलमबद्ध किए। मृतक की पहचान प्रदीप कुमार (34), सपुत्र मस्तराम, निवासी घरहू, डाकघर डोहग देहरिया, तहसील ज्वालामुखी, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। 

वहीं डीएसपी चंद्रपाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने गत शाम ही थाना में दर्ज करवाई थी। बीते 12 दिसंबर को प्रदीप कुमार अपने घर से लापता हुआ था। जिसका शव सोमवार को गुम्मर स्थित पुलिया के नीचे मिला। जहां उक्त व्यक्ति की बाजुओं को कुत्तों ने बुरी तरह से नोचा हुआ था।

बहरहाल, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही व्यक्ति के मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। मामले को लेकर पुलिस की जांच जारी है।


Spaka News
Next Post

सोलन से दो स्कूली छात्र लापता, ढूंढने में करें मदद

Spaka Newsसोलन के टैंक रोड निवासी दो युवक लापता हो गए हैं। दोनों युवक सोमवार दोपहर तीन बजे से लापता हैं। बताया जा रहा है कि दोनों फाइल बनाने की बात कह कर घर से निकले थे, लेकिन इसके बाद घर लौट कर नहीं आए। दोनों युवकों की आयु करीब […]

You May Like