हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूंकप का केंद्र उदयपुर रहा। भूकंप के झटके जमीन के भीतर 5 किलोमीटर की गहराई तक महसूस किए गए। दोपहर 1 बजकर 41 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई है।
बताया जा रहा है कि 3 से 4 बार झटके महसूस किए गए हैं। जैसे ही लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए तो कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग घरों से बाहर निकल कर खुले स्थान पर आ गए। फिलहाल भूकंप के चलते किसी भी तरह के नुक्सान की कोई सूचना अभी तक नहीं मिली है।