हिमाचल के कालका- शिमला NH पर सलोगड़ा मनसार के पास चंडीगढ़ से शिमला जा रही एक इनोवा गाड़ी पर पत्थर गिर गया।
इससे गाड़ी को एकतरफ काफी नुकसान हुआ है। गाड़ी में सवार व्यक्ति बाल-बाल बच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फोर लेन निर्माण के दौरान इस जगह पर पहाडों की कटिंग का काम चल रहा है,लेकिन बैरिकेड्स न लगे होने की वजह से हादसे पेश आ रहे हैं।जानकारी के अनुसार बुधवार को देर शाम जब ये हादसा पेश आया तो उस समय भी फोरलेन निर्माता कम्पनी द्वारा पहाड़ की कटिंग की जा रही थी।
जैसे ही चंडीगढ़ की ओर से शिमला की तरफ एक इनोवा गाड़ी PB 08 CA 9121 सलोगड़ा से आगे मनसार में पहुंची तो पहाड़ी की तरफ एक बड़ा पत्थर गाड़ी से जा टकराया।
हालांकि इसमें गाड़ी को एकतरफा ज्यादा नुकसान हुआ है,लेकिन अगर पत्थर बड़ा होता तो जानमाल का नुकसान हो सकता था।
हादसे को लेकर गाड़ी चालक का कहना
इनोवा गाड़ी के चालक बबरदीप ने बताया कि वो अपने निजी काम से चंडीगढ़ से शिमला जा रहा था।
लेकिन जैसे ही वो सलोगड़ा मनसार के पास पहुंचा तो यहां पर फोरलेन कटिंग करते हुए एक पत्थर उसकी गाड़ी पर आ गिरा जिससे गाड़ी को एकतरफा काफी नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि यदि इस जगह पर बैरिकेड्स होते तो ये हादसा न होता। इस स्थान पर पहले भी पहाड़ी से पत्थर गिरने से गाड़ियों को नुकसान पहुंच चुका है।