मंडी: मंडी जिले के पुलिस थाने में बीते कल एक माँ इतनी बेबस हो गयी की अपने नशेड़ी बेटे को लेकर पुलिस के पास पहुंच गई। महिला अपने साथ एक बैग भी लेकर आई थी, जो कि उसके बेटे ने एक कार से चुराया था। महिला ने पुलिस के सामने बैग को अपने बेटे को सरेंडर करते हुए बताया कि उसका बेटा नशे का आदी है और इसी कारण से उसने यह चोरी की थी। बता दें कि संस्कृति सदन में 27 से 30 जून तक हिमाचल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। ऐसे में फिल्म जगत से लेकर अन्य लोग भी इस फेस्टिवल में पहुंच रहे थे. 29 जून की शाम को ये युवक भी संस्कृति सदन पहुंच गया। इस दौरान युवक ने गाड़ी का शीशा खुला देखकर गाड़ी से बैग चोरी कर लिया। इस सारी घटना की जब सीसीटीवी फुटेज सामने आई तो पुलिस ने इस युवक की धर पकड़ तेज कर दी थी। खबर के माध्यम से यह सीसीटीवी वीडियो जब युवक के परिजनों तक पहुंची तो उसकी मां चोरी किए हुए बैग सहित अपने बेटे को कान से पकड़कर थाने लेकर पहुंची।
आरोपी युवक ने भी पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया है और बताया कि नशे की खरीद करने के लिए उसने यह बैग चुराया था। मगर जब बैग से उसे पैसे नहीं मिले तब उसने बैग को जंगल में फेंक दिया। लड़के की मां ने भी पुलिस के सने यह बात कही है कि उसना बेटा नशे की पूर्ति करने के लिए चोरियां करता है। जिस महिला का बैग चोरी हुआ था। वह उसे वापस मिल गया है और महिला ने आरोपी के खिलाफ कोई भी कानून कार्रवाई ना करने की बात कही है। हालांकि, महिला ने आरोपी युवक के परिवारजनों को इस बात की सलाह जरूर दी है कि उसे एक बार फिर नशा मुक्ति केंद्र में भेज दिया जाए।