हिमाचल: चरस तस्‍करी करने जा रहे दो शातिरों ने पुलिस से ही मांग ली लिफ्ट,लाखों की चरस बरामद

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कुल्लू: जिला पुलिस की एसआईयू ने तीन किलो 32 ग्राम चरस की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि जब पुलिस की टीम गश्त पर निकली हुई थी। इस दौरान नशे की खेप लेकर निकले इन तस्करों ने पुलिस से लिफ्ट मांग ली थी। हालांकि, तब इन तस्करों इस बात का पता नहीं था कि गाड़ी में पुलिस वाले सवार हैं।

वहीं, जब पुलिस ने इन दोनों तस्करों द्वारा गाड़ी रोकने का इशारा देख अपने वाहन को रोका तो लिफ्ट मांगने वाले पुलिस को देख घबरा गए और भागने का प्रयास किया। ऐसे में पुलिस ने शक होने पर गाड़ी से उतरकर दोनों को धर दबोचा। इसके बाद जब पुलिस ने इनसे पूछताछ कर इनकी तलाशी ली तो इनके पास मौजूद थैले से चरस की खेप बरामद हुई।

इसके बाद पुलिस ने दोनों को नशे की खेप के साथ अरेस्ट कर लिया। गिरफ्तार किए गए तस्करों का नाम बालकृष्ण और श्याम सिंह है। इसमें से पहला कुल्लू जिले के आनी उपमंडल के तहत आते तहसील चवाई के छबोली डाकघर का निवासी है। जबकि, दूसरा कोठी तहसील के तहत आते टिप्पर डाकघर का निवासी बताया जा रहा है।

अब पुलिस ने इन दोनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही साथ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा द्वारा इस मामले की पुष्टि की गई है।


Spaka News
Next Post

हिमाचलः 3 दिन से लापता है ITI का 20 वर्षीय छात्र, पिता ने लगाई बेटे को ढूढ़ने की गुहार .........

Spaka Newsहमीरपुरः हिमाचल प्रदेश में एक 20 वर्षीय आईटीआई छात्र के लापता होने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के हमीरपुर जिले के बड़सर उपमंडल के बिझड़ी क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि युवक को लापता हुए तीन दिन बीत चुके हैं परंतु अभी तक उसका कोई पता […]

You May Like