हमीरपुर: हिमाचल के हमीरपुर जिला का छात्र स्नेहवर्धन सिंह कटोच ने पूरे प्रदेश में एक नई मिसाल कायम की हैं। छोटी सी उम्र के अणु निवासी स्नेह वर्धन सिंह कटोच का चयन नासा टूर के लिए हुआ है। बीजेवाईयू के तहत आनलाइन प्रतियोगिता में स्नेहवर्धन सिंह की सब जूनियर टीम ने दूसरा स्थान हासिल करके ना केवल तीन लाख रुपए की राशि जीती है बल्कि नासा भ्रमण के लिए भी चयन किया गया है। बच्चे की उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। बता दे कि आनलाइन प्रतियोगिता में पूरे देश भर की 30 टीमों ने भाग लिया था और पहले स्थान पर महाराष्ट्र जबकि दूसरे पर हिमाचल और तीसरे स्थान पर अरूणाचल प्रदेश की टीम रही।
स्नेहबर्धन सिंह ने बताया कि इस फील्ड में जाने का उनका कोई उद्देश्य नहीं था, लेकिन स्कूल आध्यापकों ने मुझे प्रोत्साहित किया। पहले जिला स्तर पर प्रतियोगिता हुई और बाद में राज्य स्तर पर तीन कैटागिरी में प्रतियोगिता हुई। इसमें सब जूनियर कैटेगरी (Sub Junior Category)में राष्ट्रीय स्तर पर टीम दूसरे नंबर पर रही है। स्नेहवर्धन ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अध्यापकों को दिया। स्नेह ने बताया कि वह फौज में जाना चाहता है। वहीं स्नेहवर्धन की माता सोनिया कटोच का कहना है कि हमने कभी सपने में भी नही सोचा था कि हमारा बेटा नासा भ्रमण के लिए चुना जाएगा। यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात हैं। स्नेहवर्धन के पिता राजीव कटोच का कहना हैं कि बेटे पर बहुत गर्व हैं कि उसने बड़े स्तर पर जीत हासिल करके हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया हैं।