हिमाचल में घर से आरोपित को गिरफ्तार करने पहुंची महिला कांस्टेबल पर हमला, पढ़ें पूरा मामला

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला:हिमाचल प्रदेश में अपराधियों और उनके परिवार वालों के मन से कानून और पुलिस का डर इस कदर समाप्त होता जा रहा है कि वे अब पुलिस वालों पर भी हाथ उठाने से नहीं कतरा रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला राजधानी शिमला स्थित बालूगंज पुलिस थाना के अंतर्गत घोड़ा चौकी से रिपोर्ट किया गया है।

यहां एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची महिला कांस्टेबल को आरोपी के परिवार वालों ने पीट दिया। इतना ही नहीं इन लोगों ने आरोपी को भगाने का भी प्रयास किया। बतौर रिपोर्ट्स, आरोपित की पत्नी ने पहले तो महिला कांस्टेबल को थप्पड़ मारा और अपने नाखून से उसकी बाजुएं तक खुरच डालीं।

हमले का शिकार हुई महिला कांस्टेबल की पहचान कंचन वर्मा पत्नी राहुल वर्मा निवासी भूना, डाकघर कांगल के रूप में हुई है, जो कि जतोग चौकी में महिला कांस्टेबल के तौर पर अपनी सेवाओं का निर्वहन कर रही है। कंचन वर्मा ने पुलिस के पास इस मामले को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई है।

महिला कांस्टेबल द्वारा इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया गया कि वह कांस्टेबल चमन लाल के साथ गिरफ्तारी वारेंट लेकर किशोर राय के घर पहुंची। गिरफ्तारी के बारे में बताने पर उसकी पत्नी भड़क गई। इस दौरान जब पुलिस वालों ने सरकारी काम में बाधा न डालने से उसे रोका तो उसने अपना आप खोते हुए थप्पड़ जड़ दिया।

इसके बाद जब महिला कांस्टेबल ने उससे खुद को बचाने का प्रयास किया तो महिला ने दोनों बाजुओं को नाखुन से खरोंच दिया। इस दौरान इन लोगों ने आरोपित को मौके से भगाने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे धर-दबोचा। उधर, अब पुलिस ने भी महिला कांस्टेबल की शिकायत पर इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल ब्रेक फेल: पैरापिट से टकराकर सड़क पर पलटी पिकअप, चालक की गई जान ..........

Spaka Newsबिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच सूबे के बिलासपुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां पेश आए ताजा सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। बतौर रिपोर्ट्स, यह हादसा चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 205 पर स्वारघाट से करीब चार किलोमीटर दूर […]

You May Like