पर्यटन नगरी मनाली में ब्यास पुल के समीप 25 वर्षीय युवती बीच नदी में फंस गई। लोगों ने युवती के नदी में फंसे होने की सूचना पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्कयू में जुट गई। टीम के दो युवा नदी के बीच पहुंचे और युवती को बीच नदी से रेस्क्यू किया। रेस्कयू की गई युवती की पहचान कल्पना देवी घत्री पुत्री दुघे घत्री उम्र 25 वर्ष निवासी गांव सरोजपुर डाकघर व जिला बरदयल नेपाल के रूप में हुई है।
अग्नि शमन केंद्र मनाली के प्रभारी दीपक ने बताया उन्हें सुबह फोन पर सूचना मिली कि कोई युवती बीच नदी में फंसी है और मदद की गुहार लगा रही है। उन्होंने बताया टीम रेस्क्यू सामान के साथ मौके पर पहुंची तो देखा कि युवती बीच नदी में फंसी हुई है। उन्होंने बताया युवती को रेस्कयू कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
डीएसपी मनाली हेम राज वर्मा ने बताया कि युवती को सुरक्षित रेस्कयू कर पुलिस थाने लाया गया है। युवती से पूछताछ की जा रही है कि वह बीच नदी में कैसे पहुंची। उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि वो नदी किनारे न जाएं। उन्होंने मनाली के सभी पर्यटन कारोबारियों से आग्रह किया कि वो पर्यटकों को नदी के खतरे से अवगत करवाएं और सेल्फी लेने नदी किनारे न जाने को प्रेरित करें।