दर्दनाक हादसा : पानी के टैंक में डूब गया आठ साल का मासूम …………………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश में घर के पास बने पानी के टैंक में डूबने से एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना प्रदेश के बिलासपुर जिले के तहत आती नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र की टाली पंचायत के ज्योर गांव की है।

बच्चे की पहचान अजितेष पुत्र लखनपाल के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक अजितेष घर के पास खेल रहा था। इस बीच वह खेलते-खेलते पानी के टैंक के पास चला गया और अचानक से टैंक में जा गिरा। काफी समय बीतने पर जब परिजनों को अभितेष नहीं दिखा तो वह शाम के समय उसे ढूंढने के लिए निकले।

इस बीच उन्हें अभितेष का शव पानी के टैंक की सतह पर तैरते हुए दिखा। परिजनों ने बच्चे को पानी से बाहर निकाला परंतु तब तक बच्चे के प्राण निकल चुके थे। अपने बेटे तथा इकलौते भाई को खोने के बाद माता-पिता सहित दोनों बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय पंचायत प्रधान ने बताया कि अजितेष पढ़ने के साथ साथ खेलने में काफी होशियार था। वह बैडमिंटन का खिलाड़ी भी था। उन्होंने शासन व प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की बात कही। छोटे बच्चे की मौत के कारण पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : ब्यास नदी की तेज धार में फंसी 25 वर्षीय युवती, इस तरह की रेस्‍क्‍यू ...............

Spaka Newsपर्यटन नगरी मनाली में ब्यास पुल के समीप 25 वर्षीय युवती बीच नदी में फंस गई। लोगों ने युवती के नदी में फंसे होने की सूचना पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्कयू में जुट गई। टीम के दो युवा नदी […]

You May Like