शिमला IGMC में कोरोना से महिला की मौत, 8 दिन से भर्ती थी

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लंबे अंतराल के बाद कोरोना से किसी की मौत हुई है. शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC) में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई. महिला अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थी. महिला के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. अब अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों को एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए हैं.

जानकारी के अनुसार, 60 साल की महिला मरीज को 22 नवंबर को आईजीएमसी अस्पताल में दाखिल किया गया था. कोरोना के लक्षणों को देखने के बाद उसे मेक शिफ्ट अस्पताल में रखा गया था. महिला कई अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थी. लेकिन महिला की हालात गंभीर होने के चलते गुरुवार दोपहर बाद उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि महिला को कोरोना की दोनों वैक्सीन के अलावा बूस्टर डोज भी लगी थी.


Spaka News
Next Post

HP Cabinet Decisions: पुलिस विभाग में भरे जाएंगे कांस्टेबल के 1226 पद , पढ़े सभी निर्णय एक क्लिक में

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर 30 प्रतिशत महिला आरक्षण प्रदान करने का निर्णय लिया गया और कांस्टेबल के 1226 पदों को भरने के लिए संशोधित स्वीकृति प्रदान की गई।मंत्रिमण्डल ने अनाथों […]

You May Like

Open

Close