शिमला: हिमाचल प्रदेश में लंबे अंतराल के बाद कोरोना से किसी की मौत हुई है. शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC) में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई. महिला अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थी. महिला के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. अब अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों को एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए हैं.
जानकारी के अनुसार, 60 साल की महिला मरीज को 22 नवंबर को आईजीएमसी अस्पताल में दाखिल किया गया था. कोरोना के लक्षणों को देखने के बाद उसे मेक शिफ्ट अस्पताल में रखा गया था. महिला कई अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थी. लेकिन महिला की हालात गंभीर होने के चलते गुरुवार दोपहर बाद उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि महिला को कोरोना की दोनों वैक्सीन के अलावा बूस्टर डोज भी लगी थी.