हिमाचल:आंगनबाड़ी के लिए निकली 23 वर्षीय विवाहिता गहने व नकदी सहित लापता…………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना के उपमंडल बंगाणा के गांव गहरा से 23 वर्षीय विवाहिता अचानक घर से लापता हो गई है।इसके साथ ही घर से गहने व 25 हजार की नकदी भी गायब है। विवाहिता के दो बच्चे है, जिनका रो-रो कर बुरा हाल है। मामले को लेकर पति ने पुलिस में पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई है।

पुलिस को दी गई शिकायत में विवाहिता के पति चमन लाल निवासी गैहरा ने बताया कि चार वर्ष पूर्व उनकी शादी शिलाई, जिला सिरमौर की एक युवती के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई है। पति का कहना है कि वीरवार सुबह पत्नी परिजनों से आंगनबाड़ी केंद्र से दवाई लेने की बात कहकर घर से निकली थी।

दोपहर तक घर न लौटने पर आंगनबाड़ी में संपर्क किया, तो पता चला कि पत्नी आंगनबाड़ी केंद्र नहीं पहुंची थी। काफी तलाश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। ऐसे में पत्नी के मायके शिलाई भी संपर्क किया गया, लेकिन पत्नी वहां भी नहीं पहुंची।

      पति ने बताया कि जब कमरे के अलमारी में रखा सामान देखा, तो 25 हजार रुपए, सोने की चैन, अंगूठी, पायल, गहने गायब थे। उधर, थाना बंगाणा के प्रभारी बाबू राम ने बताया कि पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल समाचारः अब एक क्लिक में देखें 25 फरवरी के प्रादेशिक समाचा

Spaka Newsहिमाचल समाचारः अब एक क्लिक में देखें 24 फरवरी के प्रादेशिक समाचार Post Views: 1,203 Spaka News
Featured Video Play Icon

You May Like