देशभर में टॉप 10 पुलिस स्टेशनों में चुना गया सदर थाना सोलन, भारत सरकार ने रैंक की जारी

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सोलन : वार्षिक डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन-2023 के दौरान सोलन पुलिस थाना ने देश भर में टॉप-10 रैंक हासिल किया है, जबकि प्रदेश भर में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पहला रैंक मिला है। केंद्रीय ग्रह मंत्री द्वारा देश भर के पुलिस स्टेशन की रैंकिंग की सूची जारी की गई। जानकारी के अनुसार अपराध दर, मामलों की जांच और निपटान, महिलाओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे, संपत्ति अपराध, सार्वजनिक सेवा सहित कई मानकों पर देशभर के पुलिस स्टेशन की रैंकिंग की गई है। इसके अलावा थाना परिसर, बैरक, हवालात की साफ-सफाई की व्यवस्था, शौचालय, बिजली व्यवस्था, मादक पदार्थ की कार्रवाई को शामिल किया गया।

पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने बताया कि विभिन्न मापदंडों को ध्यान मे रखते हुए भारत सरकार ने उन्हें यह रैंक दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह सम्मान सोलन शहर के लिए गर्व की बात है। उन्होंने इस सफलता के लिए सभी पुलिस कर्मियों को बधाई दी व जनता का आभार व्यक्त किया।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने कांगड़ा जिला के प्रागपुर के नक्की गांव में ‘सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम’ की अध्यक्षता की

Spaka Newsमुख्यमंत्री ने कांगड़ा जिला के प्रागपुर के नक्की गांव में ‘सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम’ की अध्यक्षता कीप्रागपुर सब तहसील को तहसील व पुलिस चौकी डाडासीबा को पुलिस थाना में स्तरोन्नत करने व चामुखा में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोलने की घोषणापौंग बांध क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के […]

You May Like