जिला ऊना के तहत गोविंद सागर झील के लठियानी घाट पर बुधवार शाम पेश आए हादसे में एक युवक बाइक समेत पानी में समा गया। जबकि उसके साथ बाइक पर सवार दो अन्य युवकों में से एक घायल हो गया है वहीं एक युवक बाल-बाल बच गया। गोविंद सागर झील में गिरे युवक की तलाश की जा रही है जिसके लिए गोताखोरों को भी बुलाया गया है जोकि वीरवार को झील में उतरकर युवक की तलाश करेंगे। बताया जा रहा है कि तीनों युवक हमीरपुर के बड़सर के निवासी हैं और घूमने के लिए बुधवार को जिला की सीमा के भीतर आ गए थे। पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है वही तीनों युवकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. हमीरपुर जिला के बड़सर निवासी 19 वर्षीय कार्तिक शर्मा पुत्र प्रीतम चंद अपने दो अन्य दोस्तों 19 वर्षीय अर्पण पुत्र कृष्ण सिंह और 18 वर्षीय विवेक पुत्र ओमकार दत्त शर्मा के साथ बुधवार को बाइक पर सवार होकर ऊना जिले के लठियानी पहुंचा। इस दौरान तीनों युवक बाइक पर घूमते फिरते गोविंद सागर झील के घाट की तरफ निकल गए। घाट पर घूमते घूमते अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और झील की तरफ लुढ़क गई। हादसे के दौरान विवेक जल्दी ही बाइक से गिर गया जबकि अर्पण कुछ दूरी पर जाकर गिरा जिसके चलते वे बुरी तरह घायल हो, लेकिन कार्तिक संभल नहीं पाया और झील में जा गिरा, हालांकि कार्तिक की बाइक झील के किनारे ही रुक गई। दोनों अन्य दोस्तों ने की कार्तिक को झील में गिरते देख शोर मचाया जिसके चलते आसपास के लोगों को भी घटना का पता चला। काफी देर खोजने के बावजूद कार्तिक शर्मा का कोई पता नहीं चल पाया। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा और एसएचओ प्रेमपाल भी दल बल सहित मौके पर पहुंच गए। एसडीएम विशाल शर्मा ने कहा कि अभी युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है जिसकी खोज के लिए गोताखोरों को भी बुलाया जा रहा है। वही तीनों युवकों के परिजन भी घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।
हिमाचल : सरकारी स्कूल के क्लर्क से 5 किलो 554 ग्राम चरस बरामद, पढ़े पूरी खबर........................
Thu Jan 20 , 2022