शिमला के चयाली में 10 वीं क्लास के 16 साल के युवक ने की आत्महत्या

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला में आत्महत्या के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 8 महीनों में तीन दर्जन से ज्यादा लोग आत्महत्या कर चुके हैं. आत्महत्या करने वालों में ज्यादातर युवा शामिल हैं. युवा वर्ग में आत्महत्या की बढ़ती प्रवृत्ति चिंताजनक है. आत्महत्या करने वालों में पुरुषों की संख्या ज्यादा है.
ताजा आत्महत्या का मामला चायली समर हिल से सामने आया है. जहाँ लक्ष्य पुत्र राजपाल कश्यप गांव चायली डाकघर चायली उम्र करीब 15/16 साल ने रस्सी से घर के नजदीक जंगल में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. शुक्रवार शाम उसकी परिजनों के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई और उनकी डांट से नाराज होकर वह घर से चला गया।

परिजनों ने बालूगंज थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने देर रात लक्ष्य की तलाश शुरू की. उसके मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस करते हुए पुलिस की टीम चायली गांव से सटे घने जंगल में पहुंची. जंगल में लक्ष्य का शव पेड़ से लटका मिला इस मामले में सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

लक्ष्य 10वीं कक्षा का छात्र था. बताया जा रहा है कि युवक का परिवार अपने नाना नानी के पास रहता था और अपना अलग मकान बनाया था. जिनका स्थाई पता कोटगढ का बताया जा रहा है. शिमला पुलिस आगामी कार्यवाही अमल में ला रही है. युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए IGMC भेज दिया गया है.


Spaka News
Next Post

Dr YSP परमार यूनिवर्सिटी 20 पदों के लिए वाक इन इंटरव्यू 13 सितम्बर को, नोटिफिकेशन पढ़े

Spaka NewsSpaka News

You May Like

Open

Close