आत्महत्या करने के लिए सतलुज में कूदे युवक और युवती को पानी से बाहर निकाला, लेकिन खुद डूब गया सुनील….

Avatar photo Spaka News
Spaka News

शिमला जिला के उपमंडल रामपुर के ब्रौ पुल के पास एक युवक व युवती ने आत्महत्या करने के लिए सतलुज नदी में छलांग लगा दी। उनके सतलुज नदी में छलांग की सूचना मिलते ही दूसरे किनारे पर खड़े युवक ने दोनों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। युवक ने दोनों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला लेकिन स्वयं गहरे पानी में डूब गया। बेहोशी की हालत में युवक को सतलुज नदी से बाहर निकाल कर खनेरी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने से पूर्व ही उसने दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि सुनील कुमार नाम का ये युवक जम्मू-कश्मीर का रहने वाला था तथा लम्बे समय से रामपुर में ढाबे व होटल में कार्य कर अपना और अपने परिवार का निर्वाह कर रहा था। इस घटना की सूचना मिलते ही ब्रौ पुल के आसपास के क्षेत्र में लोगों की भीड़ लग गई। युवक व युवती की हालत अब ठीक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों ने आर्थिक हालत ठीक न होने पर सुसाइड करने का प्रयास किया था। युवक व युवती बिहार राज्य के बताए जा रहे हैं। डीएसपी रामपुर शिवानी मेहला ने बताया कि युवक की डूबने से मौत हो गई है। सुसाइड करने वाले युवक व युवती से पूछताछ की जा रही है। 


Spaka News
Next Post

प्रेस क्लब सोलन की मासिक बैठक हुई आयोजित, सदस्यों को वितरित किए गए ट्रैक सूट

Spaka NewsDC सोलन से भी क्लब के सदस्यों ने की मुलाकात सोमवार को प्रेस क्लब सोलन की मासिक बैठक का आयोजन प्रेसरूम सोलन में किया गया जिसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई वही जल्द ही प्रेस क्लब सोलन के निर्माण को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी […]

You May Like