वर्ल्ड कप 2023 से पहले क्वालीफायर टूर्नामेंट जिम्बाब्वे में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट के एक करो या मरो मुकाबले में मंगलवार को मेजबान जिम्बाब्वे के सामने स्कॉटलैंड की टीम थी। इस मैच में स्कॉटलैंड की टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही। वहीं हार के साथ जिम्बाब्वे की टीम वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो गई। एक समय इस टूर्नामेंट में सबसे मजबूत नजर आ रही जिम्बाब्वे की टीम पिछले दो मैचों में हार झेलने के बाद इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
माइकल लीस्क के आलराउंड प्रदर्शन और क्रिस सोल की शानदार गेंदबाजी से स्कॉटलैंड ने मंगलवार को यहां विश्व कप क्वालीफायर्स के सुपर सिक्स के मैच में मेजबान जिम्बाब्वे को 31 रन से हराकर भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाली प्रतियोगिता में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को पंख लगाए। जिम्बाब्वे इस मैच में हार से विश्व कप में जगह बनाने की दौड़ से लगभग बाहर हो गया है।