अंब रोड स्थित शराब कारोबारी के कार्यालय में मार्च 2021 में बंदूक की नोक पर 9.50 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस मामले में पुलिस द्वारा वारदात को अंजाम देने वालों में से यह तीसरी गिरफ्तारी की गई है।
हालांकि इसके अलावा भी दो स्थानीय लोगों को इन आरोपियों की मदद के आरोप में दबोचा गया है। वारदात के संबंध में पकड़े गए इस तीसरे आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी सोनू त्यागी के रूप में की गई है। वहीं पुलिस का लक्ष्य अब वारदात में शामिल रहा चौथा और फरार चल रहा अंतिम आरोपी है। वह इसके साथ-साथ इस लूट मामले में स्थानीय स्तर पर भी कुछ और गिरफ्तारियां होने की संभावना से इनकार नहीं किया गया है।
पुलिस ने इस गिरफ्तारी को उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से अंजाम दिया है। मार्च 2021 में हुई इस वारदात के दौरान चार बंदूकधारियों ने शराब कारोबारी के कार्यालय में घुसकर बंदूक की नोक पर लाखों रुपए की लूट को अंजाम दिया था। वहीं उन्होंने दहशत फैलाने के मकसद से फायरिंग भी की थी।
मुख्यालय के अंब रोड स्थित शराब कारोबारी के कार्यालय में मार्च 2021 में अंजाम दी गई लाखों की लूट की वारदात के संबंध में पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले तीसरे आरोपी को भी धर दबोचा है। अब इस वारदात को अंजाम देने वालों में से केवल एक खाकी की गिरफ्त से बाहर चल रहा है जिसकी धरपकड़ के लिए अभियान को तेज कर दिया गया है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिला पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से उत्तर प्रदेश के ही मेरठ निवासी सोनू त्यागी को इस आरोप में गिरफ्तार किया है।
हालांकि इससे पहले भी वारदात में शामिल दो लोगों को पुलिस दबोच चुकी है, जबकि उनकी मदद के आरोप में भी दो लोग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इस मामले की जांच के दौरान आने वाले दिनों में स्थानीय स्तर पर भी कुछ गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई गई है जिसमें प्रदेश के बाहर से आए लूट के इन आरोपियों की मदद करने के आरोप में जिला के भी कुछ लोगों को सलाखों के पीछे धकेला जा सकता है।पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आरोपी सोनू त्यागी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है। आरोपी से घटना की जुड़ी तमाम जानकारियां जुटाई जाएंगी। वही फरार चल रहे चौथे आरोपी को भी जल्द दबोचा जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में ताबड़तोड़ गिरफ्तारियों के लिए अपनी टीम के भी पीठ थपथपाई।