बिलासपुर में चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार, दिल्ली में नाइजीरियन से खरीदा था , SIU टीम ने की कार्रवाई …….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

बिलासपुर : सदर थाना पुलिस की टीम ने नौणी चौक के पास 2 युवकों से 8.40 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। इन युवकों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने यह चिट्टा दिल्ली में किसी नाइजीरिया के नागरिक से खरीदा है। पुलिस की बड़ी सफलता यह है कि उक्त नाइजीरियन का मोबाइल नंबर भी इन आरोपियों से मिल चुका है। जानकारी के अनुसार सदर पुलिस थाना के आरक्षी राकेश कुमार व आरक्षी पंकज कुमार क्षेत्र की गश्त पर थे। जैसे ही गश्त के दौरान वे नौणी चौक से थोड़ा पीछे कबाड़ी की दुकान के पास पहुंचे तो उन्होंने सड़क किनारे खड़ी बिलासपुर नंबर की एक टैक्सी को देखा। इस टैक्सी के अगली दोनों खिड़कियों के शीशे खुले थे तथा गाड़ी में 2 युवक मौजूद थे। पुलिस को देखकर वे घबरा गए।

पुलिस की गाड़ी रुकती देख एक युवक ने पॉलीथीन लिफाफे में बंद कुछ सामान सड़क किनारे घास पर फैंक दिया तथा दोनों युवकों ने टैक्सी से निकल कर नीचे की तरफ दौड़ लगा दी। इसी दौरान सड़क किनारे पड़े पत्थर और मिट्टी के ढेर में उलझ कर दोनों युवक गिर गए, जिससे उन्हें कुछ चोटें भी आईं। पुलिस कर्मियों ने इन दोनों युवकों को पकड़ लिया व जब उन्होंने पॉलीथीन में लिपटे सामान को वहां मौजूद 2 अन्य गवाहों के समक्ष चैक किया तो उसमें चिट्टा पाया गया। पकड़े गए आरोपी युवकों में से एक युवक मंडी माणवां क्षेत्र का व दूसरा झंडूता के जेजवीं क्षेत्र का है। डी.एस.पी. मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है तथा थाना सदर में एन.डी. एंड पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल में बड़ा हादसा: रिटेनिंग वॉल से टकराया टिपर, 3 की मौत,एक घायल

Spaka Newsमंडी- पठानकोट नेशनल हाईवे पर मंडी शहर के खलियार में रिटेनिंग वॉल के साथ टिप्पर के टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। वहीं चालक मौके से फरार हो गया है। घटना सोमवार देर रात की है। पुलिस […]

You May Like

Open

Close