सराज और द्रंग विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से भेंट की…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के सदस्य विजय पाल सिंह के नेतृत्व में सराज और द्रंग विधानसभा क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से उनके अधिकारिक आवास, ओक ओवर में भेंट की और उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया।

सराज विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने बालीचौकी में हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड का कार्यालय खोलने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे सराज और द्रंग क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे।

उन्होंने मुख्यमंत्री से लोक निर्माण विभाग का कार्यालय थलौट से पंडोह स्थानांतरित करने के निर्णय पर पुनर्विचार करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यालय दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लोगों की सुविधा के लिए है इसलिए इसे थलौट से स्थानांतरित नहीं किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को उनकी जायज मांगों पर सहानुभुतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।


Spaka News
Next Post

सत्संग संगठन और यूबीआई ने आपदा राहत कोष में योगदान दिया...

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश आपदा राहत कोष में सहयोग प्रदान करते हुए, सत्संग संगठन और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने राज्य के आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए तीन करोड़ रुपये का योगदान दिया है। सत्संग संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार शाम मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से उनके […]

You May Like