सुक्खू सरकार अपना पहला बजट: जल शक्ति विभाग में खुला नौकरी का पिटारा,और भी कई अहम……

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हिमाचल की सुक्खू सरकार अपना पहला बजट पेश कर रही है। 11 बजे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट पढ़ना शुरू किया। बजट के अहम बिंदु…  

  • जल शक्ति विभाग में 5000 नई भर्तियां करने की घोषणा
  • स्कूलों में वोकेशनल शिक्षा का विस्तार करेगी सरकार
  • शराब महंगी, दूध सस्ता, शराब पर मिल्क सेस लगाने से 100 करोड़ जुटाएगी सरकार
  • शराब की प्रति बोतल पर 10 रुपए का काऊ-सेस लेगी सरकार, इससे सरकार को 100 करोड़ सालाना होगी आय
  • मुख्यमंत्री लघु दुकानदार योजना शुरू करने की घोषणा
  • 50 हजार के ऋण पर अब लगेगा केवल एक फीसदी ब्याज
  • जाठिया देवी शिमला में बनाया जायेगा  नया शहर,  बनाई गई है  1373 करोड़ की डीपीआर 
  • प्रत्येक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कंप्यूटर रूम बनेंगे
  • सभी सरकारी स्कूल को 40000 डेस्क देने की घोषणा
  • स्पोर्ट्स होस्टल में डाइट मनी 240 रुपए करने की घोषणा
  • नवगठित पंचायतों में पंचायत घर बनाने के लिए 10 करोड़ की घोषणा, 164 पंचायत सचिव के पद भरने की घोषणा
  • मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए जालीदार फेंसिंग को सब्सिडी देंगे
  • युवाओं को अंग्रेजी भाषा का प्रशिक्षण दिया जाएगा
  • मुख्यमंत्री सड़क एवं रखरखाव योजना लागू करने की घोषणा
  • 2023-2024 में 200 करोड़ के बजट का प्रावधान
  • 70 नए पुलों का निर्माण
  • पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय की घोषणा, ज़िला परिषद अध्यक्ष को अब 20,000, उपाध्यक्ष को 15,000 मानदेय,सदस्यों को 500 रुपए प्रति बैठक मानदेय
  • 6 जगह नए CA स्टोर स्थापित करने की घोषणा
  • मनरेगा की दिहाड़ी बढ़ाकर 240 रुपए और जनजातीय क्षेत्रों में 294 रुपए करने का एलान
  • हमीरपुर मेडिकल में कैंसर केयर के लिए एक सेण्टर ऑफ़ एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा
  • नई पंचायतों में पंचायत घर बनाने के लिए 10 करोड़ के बजट का प्रावधान
  • 164 पंचायत सचिव के पद भरेगी सरकार
  • मछली पालन के लिए तालाब निर्माण के लिए 80 लाख की सब्सिडी मिलेगी
  • किसानों और मछुआरों को मछली पालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा
  • इस वित्त वर्ष में 175 किमी के फोरलेन बनाने का प्रस्ताव
  • प्रदेश में नया वाटर मैनेजमेंट एंड रेगुलेशन बिल लाएगी सरकार
  • बजट 2023-2024 राजीव गांधी स्वरोजगार योजना लागू करने की घोषणा
  • कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार में गति लाई जाएगी, इसके लिए 2023-2024 में 2 हजार करोड़ रुपए व्यय करने का प्रावधान करता हूं
  • रोजगार के लिए राजीव गांधी स्वरोजगार योजना होगी शुरू
  • प्रदेश के सभी विधानसभा में खुलेंगे राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल 
  • 1 जुलाई 2023 से सचिवालय पूरी तरह से ई ऑफिस योजना से जुड़ेगा
  • बेरोजगार युवाओं को 500 रूटों पर ई वाहन के परमिट दिए जाएंगे
  • ऊना में बाईपास का होगा निर्माण
  • हर विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाया जाएगा ,134 तरह के टेस्ट की होगी सुविधा 
  • हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग होगा स्थापित
  • इस साल 523 रूटों पर युवाओं को ई वाहन चलाने के लिए परमिट और 50 % सब्सिडी दी जाएगी
  • राज्य में सड़कों की गुणवत्ता सुधारने के लिए विभिन्न सड़कों को टू-लेन से फोन-लेन किया जाएगा
  • हमीरपुर में बस स्पॉट बनाया जाएगा, 10 करोड़ बजट का प्रावधान
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओल्ड एज होम विकसित किए जाएंगे
  • प्लग एंड प्ले योजना पर काम करने की घोषणा
  • नई इंडस्ट्री योजना बनाने की घोषणा 20 हजार करोड़ का निजी इन्वेस्टमेंट लाने का दावा
  • सरकारी बसों में डिजिटल फेयर कलेक्शन शुरू किया जाएगा
  • मुख्यमंत्री ग्रीन कवर योजना के तहत 12 जिला की 250 हेक्टेयर की खाली भूमि पर पौधा रोपण होगा
  • सरकारी कार्यों में तेजी लाने के लिए सभी जिला उपायुक्तों और निदेशालयों में ई ऑफिस योजना शुरू होगी
  • ठेकों की खुली नीलामी से 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी
  • सोलन में 32 % ,कुल्लू में 40 % , हमीरपुर में 23 %, किनौर में 66 %, राजस्व की बढ़ोतरी
  • पंचायतों को 4जी सेवा से जोड़ेगी सरकार, पंचायतों में बिछेगी ऑप्टिकल फाइबर
  • भू सीमांकन एक्ट में परिवर्तन करके बेटियों को भी उनका हक़ दिलाया जाएगा
  • युवाओं को विदेशों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार विभाग दूतावासों से समन्वय बनाकर काम करेगा

Spaka News
Next Post

हिमाचल बजट में केंद्र सरकार के बजट की नकल करने का प्रयास किया गया : सुरेश कश्यप

Spaka Newsकेंद्र सरकार की सभी योजनाओं का श्रेय कांग्रेस की सरकार ने अपने बजट में लेने का प्रयास किया, पर पूरे भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद तक नहीं किया : सुरेश कश्यपशिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पेश किया गया […]

You May Like