हिमाचल: नर्सिंग की छात्रा से रैंगिग, परेशान छात्रा ने उठा लिया खौफनाक कदम

Avatar photo Spaka News
Spaka News

क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के नर्सिंग संस्थान में प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत के आधार पर मामले में संलिप्त नर्सिंग संस्थान की छात्राओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वही मामले की जांच शुरू कर दी है।बताया जा रहा है कि नर्सिंग संस्थान में सीनियर छात्रों की ओर से लगातार इस जूनियर छात्रा को प्रताड़ित किया जा रहा था। जिसके चलते इस छात्रा ने परेशान होकर देर रात ऑफलॉक्स ओर एजिथ्रोमईसन दवाइयों का अतिरिक्त सेवन कर लिया। वहीं इसकी तबीयत बिगड़ने पर क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में उपचार के लिए पहुंचाया गया। वहीं अस्पताल प्रशासन की ओर से इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित छात्रा के बयान दर्ज किए है। जिसके चलते पुलिस की ओर से रैगिंग का मामला दर्ज किया गया है।

छात्रा की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज उधर इस बारे में एसपी बिलासपुर कार्थिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा है कि पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पीड़ित छात्रा का कहना है कि लंबे समय से उसे सीनियर छात्रों की ओर से प्रताड़ित किया जा रहा था। जिसके चलते परेशान होकर उसने इस तरह का कदम उठाया है। पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए। वही पीड़िता ने नर्सिंग संस्थान के स्टाफ पर भी कई आरोप लगाए हैं।


Spaka News
Next Post

राशन कार्डों में ई-के.वाई.सी. करवाने की तिथि 31 अगस्त तक बढ़ाई

Spaka Newsखाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के राशन कार्डों में उनकी आधार संख्या पंजीकृत करने व ई-केवाईसी करवाने की तिथि को 31 अगस्त, 2023 तक बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा राशन वितरण कार्य में […]

You May Like