कुल्लू : धार्मिक पर्यटन नगरी के नाम से विख्यात मणिकर्ण घाटी हाल में गोली कांड को लेकर चर्चा में आई। अभी वह मामला ठंडा नहीं हुआ था कि पिछले दिन मलाणा घुमने गए युवकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। चूंकि वीडियो में बहुत से अपशब्दों का प्रयोग किया गया है। इस लिए हम वीडियो नही डाल रहे हैं।
मारपीट की इस घटना की पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दी है। मारपीट की घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। मारपीट की इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें वाहन में बैठे युवक से तीन-चार युवक मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पीड़ित युवक अर्की सोलन निवासी कैलाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह चोज में एक गेस्ट हाउस चलाता है। पिछले दिन वह अपने दोस्तों सचिन, पंकज और अन्य के साथ मलाणा घूमने गया था। वापिस लौटते समय जब वह चौहकी गांव के पास पहुंचे तो पीछे से एक गाड़ी आई और उनकी गाड़ी का रास्ता रोक कर गाड़ी से तीन चार युवक उतरे।
कैलाश के मुताबिक गाड़ी से उतर कर युवक उसकी गाड़ी के पास आये और उसके साथ गाली गलौच करने लगे। इसी दौरान एक युवक दीक्षांत ठाकुर ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी के साथ केहर सिंह, बहादुर सिंह व पंकेश कुमार ने भी उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने कैलाश चंद की शिकायत पर दीक्षांत ठाकुर निवासी सुन्नी शिमला, स्थानीय निवासी केहर सिंह, बहादुर सिंह और पंकेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।