नालागढ़ कोर्ट परिसर में सरेआम दो बदमाशों ने पेशी पर लाए गए हत्या के आरोपी अजय उर्फ सन्नी पर पिस्तौल से तीन फायर किए। लेकिन वह बच गया। इनमें से एक गोली दीवार पर एक फर्श पर और एक हवा में दागी गई। हमलवार मोटरसाइकिल पर फरार हुए तो पुलिस थाना नालागढ़ के बाहर सामने से आ रही गाड़ी से टकरा गए। वे मोटरसाइकिल वहीं छोड़ पैदल ही जंगल से फरार हो गए। घटना सोमवार करीब दोपहर 12 बजे हुई।
बताया जा रहा है कि खेड़ा के समीप गैंगवार में आरोपी शामिल था। आरोपी को पुलिस नाहन जेल से कोर्ट में पेश करने लाई थी। कोर्ट में पेश करते समय हथियार से लैस हमलावारों ने आरोपी अजय उर्फ सन्नी निवासी पिपली कुरुक्षेत्र पर गोलियां दागीं। पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और आस पास के सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है। पुलिस ने घटनास्थल से खाली खोल भी बरामद किए हैं।
खुद को हाईटैक कहलाने वाली जिला बद्दी पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बदमाश पुलिस स्टेशन के बाहर से पैदल जंगल की ओर भागे थे जिसके बाद भी पुलिस देर शाम तक अपराधियों को नही पकड़ पाई। पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े हो रहे है कि आखिर पुलिस पैदल भागे अपराधियों को भी नही पकड़ पाई तो शहरवासियों की सुरक्षा क्या करेगी।
2021 में एनएच पर गैंगवार में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी जबकि कई घायल हुए थे। इस मामले की सुनवाई में विभिन्न जेलों से सात लोगों को नालागढ़ कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। बदमाशों ने सिर्फ अजय उर्फ सन्नी को निशाना बनाया हालांकि वह बच गया। बताया जा रहा है कि यह पेशी पर लाए आरोपी अजय के दूसरे राज्यों में भी अपराधिक केस दर्ज हैं। आरोपी सन्नी यूथ अकाली नेता विक्रमजीत सिंह उर्फ़ विक्की मिड्डूखेडा हत्याकांड में भी शामिल रहा है। मिड्डूखेड़ा की 7 अगस्त को शूटरों ने सेक्टर 71 माहोली में गोली मारकर हत्या कर दी थी।
जब बदमाशों ने अजय उर्फ सन्नी पर गोलियां चलाई तो वह जान बचाने के लिए कोर्ट रूम के अंदर जा घुसा। यहां जज किसी मामले की सुनवाई कर रहे थे। बार एसोसिएशन के उपप्रधान कुबेर ठाकुर और वरिष्ठ अधिवक्ता जगत सिंह राणा, कोर्ट परिसर में वकीलों ने कहा कि सरेआम गोलियां चलना पुलिस की नाकामी को ब्यान करती है और न ही कोर्ट के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिस समय गोलियां चलाई गई उस समय काफी संख्या में लोग अपने कामों से आए हुए थे जिसमें कई महिलाएं भी थीं।
एसपीजिला बद्दी पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने कहा कि जल्द ही आरोपी पुलिस हिरासत में होगें। फोरेंसिक टीम बुला ली गइ है, उन्होंने बताया कि गोलियां चलाने वाले दो आरोपी थी जिसमें से एक ने गोली चलाई और दूसरा मोटरसाईकिल पर था। परिसर से गोलियों के खोल बरामद कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि तीन टीमों का गठन कर लिया है जो कि छापेमारी कर रही है।