राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर में मिग-21 विमान हादसे में मंडी का सपूत शहीद हो गया है। ये विमान हादसा बीती रात करीब 9 बजे पेश आया। शहीद की पहचान मोहित पुत्र राम प्रकाश निवासी संधोल के रूप में हुई है। मोहित पायलट (pilot) के पद पर तैनात था। बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले ही मोहित छुट्टियों के दौरान पैतृक गांव आया था।
हालांकि मोहित का परिवार चंडीगढ़ (Chandigarh) में ही रहता है। मोहित के पिता राम प्रकाश भारतीय सेना (Indian Army) से कर्नल के पद से सेवानिवृत हुए हैं। फ़िलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि मोहित का अंतिम संस्कार चंडीगढ़ में ही होगा। डीसी अरिंदम चौधरी ने मोहित के शहीद होने की पुष्टि की है।
बता दें कि राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का मिग-21 विमान बीती रात करीब 9 बजे क्रैश हो गया। जोरदार धमाके के साथ लोगों को आग की बड़ी लपटें दिखाई दी। मिग-21 क्रैश की सूचना से गांव में अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि विमान का मलबा भी आधे किमी के दायरे में फैल गया। वहीं हादसे में दोनों पायलट शहीद (Pilot Martyr) हो गए।