हिमाचल प्रदेश के रहने वाले एक 32 वर्षीय युवक का शव पड़ोसी राज्य हरियाणा स्थित पिंजौरा क्षेत्र से सड़क किनारे नाले में पड़ी बंद बोरी से बरामद हुआ है।
बताया जा रहा है कि युवक बीती 30 जनवरी से लापता चल रहा था। मामला प्रदेश के बिलासपुर जिले स्थित घुमारवीं तहसील के गांव बलोह का है। मृतक युवक की पहचान 32 वर्षीय अभिनव चंदेल पुत्र अशोक चंदेल निवासी बलोह के तौर पर हुई है।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक बद्दी स्थित एक फार्मा कंपनी में नौकरी करता था। इस दौरान बीती 30 जनवरी को वे अचानक कहीं लापता हो गया। इस पर युवक के लापता होने की शिकायत उसके पिता ने पुलिस थाना बद्दी में दर्ज करवाई थी।
इस बीच बीते कल यानी वीरवार शाम के समय लापता युवक का शव पिंजौर स्थित रथपुर कॉलोनी के सामने सड़क किनारे नाले में बंद बोरी से बरामद हुआ। जहां किसी स्थानीय ने पुलिस को अपने हिमाचल निवासी दोस्त के साले के लापता होने की बात कही। इसके उपरांत युवक के परिजनों को शव की शिनाख्त के लिए बुलाया गया। जहां पहुंचकर स्वजनों ने अभिनव की पहचान की।
पुलिस द्वारा युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरु कर दी है। बतौर रिपोर्ट्स, मृतक की बॉडी नीली पड़ी हुई थी और उसका मुंह कंबल से लपेटा हुआ था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।