राज्यपाल ने शहीद विक्रम बतरा और सौरभ कालिया को श्रद्धांजलि दी

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अपने दो दिवसीय कांगड़ा जिला प्रवास के दौरान आज सौरभ वन विहार का दौरा किया और शहीद कैप्टन सौरभ कालिया की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर उन्होंने सौरभ वन विहार में पालमपुर वन मंडल, जिला रेड क्रॉस और इन्नर व्हील क्लब द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित वन महोत्सव का पीपल का पौधा रोपित कर शुभारम्भ किया।राज्यपाल ने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान हिमाचल के वीर सपूतों ने देश की सीमा की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया और हम सदैव शहीदों के बलिदान को याद रखेंगे। उन्होंने सौरभ वन विहार में हुए विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इसके माध्यम से भावी पीढ़ियों को देशभक्ति और समर्पण की प्रेरणा मिलेगी।इसके बाद, राज्यपाल ने परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बतरा के बंदला स्थित घर पर जाकर शहीद के माता-पिता से भेंट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। शहीद विक्रम बतरा के पिता जी.एल. बतरा ने राज्यपाल से अपने बेटे से जुड़ी हुई यादें साझा कीं।राज्यपाल ने कैप्टन सौरभ कालिया के सुगर स्थित घर भी गए। शहीद के पिता डॉ. एन.के. कालिया ने राज्यपाल से अपने बेटे से जुड़ी हुई यादें साझा कीं। राज्यपाल उनसे भेंट करने के बाद भावुक हो गए। उन्होंने सौरभ मैमोरियल रूम जाकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल, पुलिस अधीक्षक डॉ. खुशाल शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


Spaka News
Next Post

रशिया का दूल्हा-यूक्रेन की दुल्हन ने धर्मशाला में लिए सात फेरे,हिंदू रीति रिवाज से बंधे जन्‍मों -जन्‍मों के बंधन में......

Spaka Newsविदेशियों को भी सनातन धर्म व भारतीय रीति रिवाज भा रहा है। इसका ताजा उदाहरण हैं रशिया की सिरगीनोविका व यूक्रेन के रहने वाली एलोनाब्रोमोका दोनों ने खनियाराखड़ौता के राधा कृष्ण मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से साथ विवाह किया व सात फेरे लिए। कहा जाता है न कि […]

You May Like