करंट लगने से चार झुलसे, एक की मौत, बंद लाइन अचानक कैसे चालू हो गई, बड़ा हादसा हुआ

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी: मंडी के द्रंग क्षेत्र में बिजली का करंट लगने चार लोग झुलस गए हैं जिनमें से एक की मौत हो गई और तीन घायल हुए है। ठेकेदार के पास काम करने वाले बिजली लाइन की रिपेयर कर रहे थे। रिपेयर से पहले लाइन बंद कर दी थी लेकिन अचानक बिजली की तार में करंट आ गया और चार लोग झुलस कर गिर गए, जिनमें एक की मौत हो गई है। मृतक का नाम उदयराम है जो सोलंग का निवासी है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है वहीं बिजली बिभाग के अधिकारियों ने आखिर लापरवाही कहां से हुइ, इसका पता लगाने के लिए जांच शुरु कर दी है। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर कड़ा रोष प्रकट किया है। परिजनों का कहना है कि बोर्ड की लापरवाही की वजह से उनके बेटे की जान गई है, इसलिए मुआवजा दिया जाए और दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जानकारी के अनुसार यह हादसा मंगलवार दोपहर बाद सब स्टेशन कटौला के तहत ग्राम पंचायत सेगली के धाराबागला जंगल में पेश आया है।


Spaka News
Next Post

वार्ता पर सबकी निगाहें, मुख्यमंत्री के साथ कर्मचारियों की कब होगी मीटिंग, किन बिंदुओं पर बनेगी बात

Spaka Newsशिमला. सचिवालय कर्मचारी संघ ने जनरल हाउस स्थगित कर मुख्यमंत्री से मिलकर मांगों का समाधान करने का रास्ता चुना है। संघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने चर्चा की है और कहा कि आप जनरल हाउस स्थगित कर दें और अपनी मांगों के […]

You May Like