हिमाचल मे पेटीएम, गूगल पे, फोन पे से सीधे जमा नहीं होंगे बिजली बिल, बोर्ड ने लगाई रोक, जाने कैसे होंगे बिल जमा….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला 23 फरवरी 2024 पेटीएम पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के लगाए गए प्रतिबंध के कारण हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड ने पेटीएम से भारत बिल पेमेंट प्रणाली पर होने वाले बिजली बिलों के डिजिटल भुगतान पर कुछ समय के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।
हिमाचल प्रदेश के 28 लाख उपभोक्ता अब पेटीएम, गूगल पे, फोन पे से सीधे बिजली के बिल जमा नहीं करवा सकेंगे। उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ही बिलों का भुगतान करना होगा। पेटीएम पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के लगाए गए प्रतिबंध के कारण हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड ने पेटीएम से भारत बिल पेमेंट प्रणाली पर होने वाले बिजली बिलों के डिजिटल भुगतान पर कुछ समय के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।
हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड के अधिकारियों ने कहा है कि उपभोक्त्ता बोर्ड की वेबसाइट https://www.hpseb.in और बोर्ड के अधिकारिक मोबाइल एप से ही मोबी-क्विक, फोन पे, गूगल पे और भीम एप आदि से बिल का भुगतान कर सकेेंगे। बिजली बोर्ड के शिमला इकाई के अधिशासी अभियंता तनुज गुप्ता ने बताया कि उपभोक्ताओं के यूपीआई एप पर मीटर नंबर दर्ज थे, जिससे सीधे बिजली बिल जमा करते थे। कुछ समय से उपभोक्ता सीधा मोबाएल एप से बिल नहीं दे पा रहे थे। इसलिए लोगों के लिए यह सूचना जारी की गई है।


Spaka News
Next Post

बी.फार्मेसी छात्रा ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, मौके से सुसाइड नोट बरामद

Spaka Newsमंडी जिले में बल्ह क्षेत्र के एक निजी फार्मेसी काॅलेज की छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बी.फार्मा के हास्टल में शाम साढ़े 5 बजे बी.फार्मेसी कर रही इस लड़की ने पंखे के साथ फंदा लगा लिया। शाम के समय कुछ लड़कियाें ने कमरे में देखा तो आयुषी […]

You May Like