हिमाचल में नहीं थम रही नशा तस्‍करी, 4.50 ग्राम चिट्टे सहित 28 वर्षीय कार चालक युवक काबू ….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना: हिमाचल प्रदेश में नशा तस्‍करी नहीं थम रही। जानकारी के अनुसार  हरोली पुलिस शुक्रवार रात को पालकवाह कोविड सेंटर के सामने गश्त कर रही थी। इस दौरान सड़क किनारे स्थित रेन शैल्टर में एक युवक अकेला बैठा हुआ था। पुलिस को देख युवक ने अपनी जेब से लिफाफा नुमा वस्तु निकालकर भागने लगा। जिसे पुलिस ने कुछ दूरी पर काबू कर लिया। 

    शक की विनह पर फेंके गए लिफाफा नुमा पदार्थ को उठा कर चैक किया, तो उसमें से 4.50 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी युवक की पहचान अवतार सिंह, उर्फ गोगी निवासी गढ़शंकर, जिला होशियारपुर, पंजाब के रूप में हुई है। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि पुलिस ने अवतार सिंह के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल: कैंपिंग साईट पर घूमने आए पर्यटकों से चिट्टा बरामद, पांच गिरफ्तार

Spaka Newsबीड़: पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व विख्याात घाटी बीड़-बिलिंग के समीप घरनाला में एक कैपिंग साईट में घूमने आए पर्यटकों से पुलिस चिट्टा बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कैंपिंग साईट में रहने आए युवकों के पास चिट्टा मौजूद है। इसी के […]

You May Like