ब्लड सैंपल ले जा रहा ड्रोन हिमाचल के मंडी में दुर्घटनाग्रस्त ………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट से नेरचौक मेडिकल कॉलेज में ब्लड सैंपल लेकर आ रहा ड्रोन तकनीकी खराबी के चलते नेरचौक में एक खेत में धमाके के साथ क्रैश हो गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। खेत में ड्रोन के पुर्जे बिखरे थे और खून के सैंपल भी इधर-उधर पड़े थे। यह ड्रोन स्काई एयर कंपनी का बताया जा रहा है।

वहीं, सीएमओ मंडी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि ड्रोन सरकाघाट से मेडिकल कॉलेज में सैंपल लेकर आ रहा था। तकनीकी गड़बड़ी से हादसा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच की जा रही है। गोर हो कि जिले के दुर्गम क्षेत्रों में दवाइयों के वितरण और मरीजों के सैंपल लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से हाल ही में ड्रोन की मदद लेनी शुरू की है।


Spaka News
Next Post

Himachal में सड़क किनारे मिला शव:नाक और बाजू खून से लथपथ, हत्या या हादसा दोनों एंगल से जाचं जारी..

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बैजनाथ मे गुरुवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिला। यह शव बैजनाथ के पुराने कैफे भैरव के पास पड़ा हुआ था। मृतक की पहचान बिजू कुमार निवासी मोहनघाटी जिला मंडी के रूप मे हुई है। बताया जा रहा है की बिजू मंधोल में […]

You May Like