BJP नेता का रहस्यमय परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला शव, शरीर पर खून के निशान,3 दिन से थे लापता……..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

जम्मू-कश्मीर : भाजपा के वरिष्ठ नेता 60 वर्षीय सोमराज का शव मंगलवार सुबह घर से पांच सौ मीटर दूर नाला पार एक वृक्ष से लटका हुआ मिला। वे रविवार सायं से ही लापता थे। फिलहाल, पुलिस ने 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम करवा कर स्वजनों को सौंप दिया है। उधर, स्वजन एक भाजपा नेता पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए कुछ देर के लिए सड़क जाम करने लगे, लेकिन अधिकारियों के समझाने पर शांत हो गए। उधर, केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने सोमराज के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि पार्टी ने भाजपा के एक कर्मठ नेता को खो दिया है।

दरअसल, वार्ड चार में रहने वाले ब्रहमंदत्त के पुत्र सोमराज रविवार से ही लापता था। मंगलवार सुबह वृक्ष से लटका हुआ शव मिलने के बाद लोग सकते में आ गए। शव मिलने की सूचना मिलते ही एसडीपीओ चडवाल पंकज सूदन व एसएचओ सुनील कुमार भी पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं, सोमराज की मौत कस्बे आग की तरह फैल गई। म्यूनिसिपल कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट विजय शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तीन डाक्टरों के एक बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद स्वजनों को सौंप दिया। मृतक की पत्नी कांता देवी व बेटी भावना भारती ने कहा कि सोमराज रविवार से ही घर नहीं लौटा था। साथ ही उन्होंने कहा कि वे आत्महत्या नहीं कर सकते। जरूर किसी ने मरवाया है। उन्होंने एक वरिष्ठ भाजपा नेता पर कुछ आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर कुछ देर सड़क जाम करने लगे, लेकिन अधिकारियों के समझाने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया।

अंतिम संस्कार में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया, डीडीसी सदस्य अभिनंदन शर्मा, पूर्व विधायक कुलदीप राज, भाजपा के जिला प्रधान गोपाल महाजन, डीडीसी चेयरमैन रघुनंदन सिंह बबलू, रशपाल वर्मा समेत अन्य लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। मृतक अपने पिछे माता, पत्नी, दो बेटे और बेटी छोड गया।


Spaka News
Next Post

हिमाचल:दो महिलाओं की जहरीला पदार्थ निगलने से हुई मौत, मामले की जांच शुरू.........

Spaka Newsऊना जिला के विभिन्न स्थानों दो महिलाओं ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है। दोनों महिलाओं का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने भी मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। पहला मामला आईटीआई ऊना के समीप स्थित झुगी झोपड़ी का है, जहां पर 35 […]

You May Like