ठगी: चम्बा में कांदू नट्स की खरीद-फरोख्त के नाम पर शातिरों ने व्यक्ति से की 11.55 लाख की ठगी

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

चम्बा जिले के चुवाड़ी क्षेत्र के एक व्यक्ति से यूके की फार्मास्यूटिकल कंपनी के नाम पर शातिरों ने लाखों रुपए की ठगी की है। शातिर उसे करीब 12 लाख रुपए का चूना लगा चुके थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गोला निवासी मनोहर लाल ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया है कि विदेश की एक यूके बेस्ड फर्जी कंपनी एबोट फार्मास्यूटिकल के नाम से पहाड़ों में पाए जाने वाले कांदू नट्स की खरीद-फरोख्त के नाम पर शातिरों ने उससे संपर्क किया। वह उनके झांसे में आ गया तथा उनके कहने पर पैसे भेजता रहा। जब तक उसे अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हुआ है तब तक शातिरों ने करीब 11.55 लाख रुपए ऐंठ लिए थे।


गौरतलब है कि पहाड़ों पर लगने वाले नीले फूलों के साथ यह बीज लगता है। हालांकि बाजार में इसकी मांग होने या दवाइयों में प्रयुक्त होने बारे कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिली है। उधर मनोहर लाल की शिकायत के आधार पर पुलिस थाना चुवाड़ी में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस थाना चुवाड़ी के एसएचओ रमन चौधरी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। लोगों से आह्वान किया कि जालसाजों के झांसे में न आएं तथा अपने पैसे न गवाएं।


Spaka News
Next Post

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ससुर का निधन

Spaka Newsशिमला। संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के ससुर श्रीनाथ राव का वीरवार देर रात जयपुर में निधन हो गया है। अकस्मात निधन की सूचना मिलते ही पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  धर्मशाला  से जयपुर रवाना हो गए हैं। वह शीतसत्र के अंतिम दिन मौजूद नहीं रहेंगे। […]

You May Like