आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 19 पदों को करें आवेदन

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी: बाल विकास परियोजना अधिकारी मंडी सदर वंदना शर्मा ने बताया कि उपमंडल सदर और बल्ह के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में 19 रिक्त पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इनमें मंडी सदर में आंगनबाड़़ी कार्यकर्ता का एक पद तथा आंगनबाड़ी सहायिका के तीन पद और उपमंडल बल्ह में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के छह पद तथा आंगनबाड़ी सहायिका के नौ पद भरे जाने हैं।

इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार साधारण आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया प्रतियों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी के कार्यालय में चार जून तक आवेदन कर सकती है। साक्षात्कार के दिन भी आवेदक अपने सभी मूल दस्तावेजों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकती है।

साक्षात्कार बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी कार्यालय में होंगे। साक्षात्कार के समय सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियां प्रस्तुत करना अनिवार्य होंगी। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि मंडी सदर के भ्यूली एक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और लोअर भगवाहण में आंगनबाड़ी सहायिका के पदों के लिए साक्षात्कार सात जून को लिए जाएंगे।

सदर के कठलग और तल्याहण एक में आंगनबाड़ी सहायिका के लिए साक्षात्कार आठ जून को लिए जाएंगे, वहीं बल्ह के मलवाणाए ढावण एक टॉवा एक, नेर एक नेर दो में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और टॉवा एक स्याहं दो, रत्ती एक और अपर चतरौर में आंगनबाड़ी सहायिका के पदों के लिए नौ जून को साक्षात्कार लिए जाएंगे। इसके अलावा कोट एक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बग्गी दो, ओटा, लोआर ढांगू और नायटला और मगर में आंगनबाड़ी सहायिका के पदों के लिए दस जून को साक्षात्कार लिए जाएंगे।


Spaka News
Next Post

हिमाचल: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, दो की मौत, आधा दर्जन श्रद्धालु घायल.......

Spaka Newsऊना: हिमाचल के ऊना जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। पंजाब के होशियारपुर से पीरनिगाह में माथा टेकने आ रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन के करीब श्रद्धालु घायल हुए हैं। हादसे के बाद […]

You May Like

Open

Close