हमीरपुर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां स्थित भोरंज उपमंडल के लदरौर के साथ लगते दशमल चौक पर यह हादसा पेश आया। जहां आज बुधवार सुबह-सवेरे करीब 8 बजकर 45 मिनट पर दो कारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे का शिकार हुई दोनों कारों में से एक कार दूल्हे की थी, जो पगफेरे की रस्म निभाकर अपनी नई नवेली दुल्हन को घर लाने के लिए जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा ऊना नेरचौक सुपर हाईवे पर हुआ। इस भयंकर हादसे में दोनों वाहनों को अच्छा ख़ासा नुकसान पहुंचा है। वहीं, दोनों ही करों में सवार लोग घायल हुए बताए जा रहे हैं।
बतौर रिपोर्ट्स, दूल्हे की गाड़ी जाहू से लदरौर की तरफ जा रही थी, जबकि दोसरी गाड़ी लदरौर की तरफ से आ रही थी। इस बीच दशमल चौक से 100 मीटर की दूरी पर दोनों कारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई दूसरी कार को एक अध्यापक चला रहा था।
वहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कार चालक अध्यापक ने जैसे कार को लिंक रोड की ओर मोड़ा तभी सामने से आ रही दूल्हे की कार से उसकी टक्कर हो गई। हालांकि, गनीमत इस बात की रही कि दूल्हे की कार के एयर बैग खुल गया। अन्यथा यह हादसा और भी गंभीर हो सकता था।
बताया जा रहा है कि कार में बैठे दूल्हे को भी चोटें आई हैं, जिसे अन्य घायलों के साथ इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, दूसरे कार को चला रहे शख्स को भोटा अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद आगामी इलाज के हमीरपुर अस्पताल रेफर किया गया है। गंभीर रूप से घायल हुए इस शख्स का नाम बिधि चंद बताया जा रहा है।
इस बीच हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।