सोलन : जिला में NH-5 पर परवाणू में एक बड़े ट्रक के टिंबर ट्रेल रिसॉर्ट्स के पास अगले टायर हवा में खड़े हो जाने से यातायात करीब तीन घंटे तक बाधित रहा। घटना बीती रात करीब 12:30 बजे की है।
बताया जा रहा है कि एक बड़ा ट्रक जोकि चंडीगढ़ से शिमला की और लोहे की चादरें लेकर जा रहा था। ज्यादा भार होने से चढ़ाई पर ट्रक के अगले दोनों टायर हवा में खड़े हो गए। जिससे ट्रक सड़क के बीचों बीच पिछले खड़ा हो गया, जिस जगह यह घटना हुई है, वहां पर अभी फोरलेन का कार्य प्रगति पर है। ट्रक के बीचो बीच फंस जाने से सड़क के दोनों और जाम लग गया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही परवाणु पुलिस की टीम एवं फोरलेन का कार्य कर रही कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और यातायात को सुचारु करवाने का प्रयास करने लगे। वहीं पुलिस द्वारा क्रेन को मौके पर बुलाया गया, लेकिन वजन ज्यादा होने की वजह से ट्रक को सड़क से नहीं हटाया जा सका। करीब रात्रि 3:30 बजे बड़ी हाइड्रा मशीन द्वारा सड़क से ट्रक को हटाया गया और यातायात को वाहनों के लिए सुधार किया गया।